Last Updated:
Cricketers Celebrats Karwa Chauth: देशभर में शुक्रवार को करवाचौथ पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया गया. इस दिन सहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा.इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों ने भी अपने पति के लिए व्रत रखे जिनमें सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना की पत्नी भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. करवा चौथ के मौके पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियों ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास किया. रात को चांद को देखकर उन्होंने अपने व्रत को खोला. इनमें भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी और सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका रैना भी शामिल हैं. जिन्होंने करवा चौथा की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर कंफर्म किया कि उन्होंने भी पूरे रीति रिवाज के साथ इस पर्व को मनाया. सूर्यकुमार हाल में एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद घर लौटे हैं वहीं सुरेश रैना करवा चौथ के मौके पर कनाडा में टूर्नामेंट खेल रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ ने यूं मनाया करवा चौथ.
वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. रैना की पत्नी प्रियंका रैना (Priyanka Raina) ने उस तस्वीर को शेयर की है जिसमें वह व्रत को खोल रही हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका के सामने कोई वीडियो कॉल पर है. वो सुरेश रैना हैं जो कनाडा से अपनी पत्नी का व्रत खुलवा रहे हैं. प्रियंका ने चलनी में अपने पति को वीडियो कॉल पर देख रही हैं और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की पत्नी तान्या वाधवा ने भी करवा चौथ की फोटो शेयर की है. तान्या के पति यानी उमेश यादव भी करवा चौथ के मौके पर शायद इंडिया से बाहर हैं तभी वो वीडियो कॉल के जरिए उन्हें चलनी में देखकर अपना व्रत खोल रही हैं.
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा ने भी अपनी सहेलियों के साथ इंस्टा स्टोरी लगाई है. गीता ने फोटो में लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गीता बसरा एक एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने साल 2015 में शादी की थी. शादी के बाद गीता ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले एक शर्त रखी थी. गीता ने बताया था कि हरभजन ने उनकी एक पोस्टर देखी थी और शायद वहीं उनके लिए पहली नजर का प्यार था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें