Last Updated:
Bhopal Best Children Hospital: भोपाल में इलाज के लिए एक से बढ़कर एक अस्पताल मिल जाते हैं. मगर बात चिल्ड्रन हॉस्पिटल की हो तो इसमें भी कुछ हॉस्पिटल का नाम प्रदेश के टॉप हॉस्पिटलों में से आता है. लोकल18 के माध्यम से जानिए भोपाल के टॉप फाइव चिल्ड्रन हॉस्पिटल, जहां बढ़िया इलाज मिल जाता है.
देश भर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मरीज को इलाज के लिए बेहतर सुविधा मिल जाती है. यहां कई ऐसे अस्पताल मौजूद है, जिसमें खास तौर पर बच्चों के लिए अलग-अलग अस्पताल मौजूद हैं.

भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अग्रवाल’एस बॉम्बे चिल्ड्रन हॉस्पिटल शहर के जाने-माने और प्रसिद्ध बच्चों के अस्पताल में से एक है. यहां बच्चों के इलाज के लिए हर तरह की सुविधा मिल जाती है. यह शहर के बेस्ट हॉस्पिटल में से एक माना जाता है.

भोपाल के न्यू मार्केट, टी टी नगर चौराहा स्थित रेनबो चिल्ड्रन अस्पताल भी शहर के पुराने और बच्चों के इलाज के लिए बेहतर अस्पताल माना जाता है. यहां स्पेशल चाइल्ड डॉक्टर इलाज के लिए मिल जाते हैं.

भोपाल के कोलार रोड, चुना भट्टी चौराहा स्थित भोपाल चिल्ड्रन एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी हर तरह की सुविधाओं से युक्त है. यहां खास तौर पर बच्चों को एक बेहतर इलाज मिल जाता है.

पुराने भोपाल के सुलतानिया रोड, पीर गेट स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में खास तौर पर बच्चों के लिए इलाज की सभी सुविधाएं मिल जाती हैं. बच्चों से जुड़े हर इस तरह के इलाज के लिए यह एक अच्छा अस्पताल माना जाता है.

नए भोपाल के अरेरा कॉलोनी, वंदे मातरम चौराहा स्थित टेंडर केयर विमान एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भी खास तौर पर बच्चों के लिए उच्च श्रेणी के डॉक्टर मिल जाते हैं. बच्चों से जुड़े हर तरह के इलाज के लिए यहां भी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.