टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक के रिकॉर्ड से चूक गए. भारत की पहली पारी के दौरान 92वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के साथ रन भागने के दौरान तालमेल में गड़बड़ी की वजह से यशस्वी जायसवाल रन आउट का शिकार हो गए.यशस्वी जायसवाल 258 गेंद पर 175 रन बनाकर आउट हुए.
(@starlord_208) October 11, 2025