Gardening Tips. अगर आप ठंड में फूलदार पौधे लगाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे फूलदार पौधे बताने जा रहे हैं जो ठंड में भी खिलते हैं. इन फूलदार पौधों को घर की बालकनी या घर की गार्डन या घर की छत पर भी आसानी से लगाया जा सकता है.
गार्डनर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गार्डन हो या घर का आंगन, चंपा के पौधे को आसानी लगाया जा सकता है. यह वातावरण को शुद्ध बना देता है. इसके लिए सबसे पहले मिट्टी को तैयार करने के लिए खाद मिलाई जाती है. इसे गमले व मिट्टी दोनों तरीके से लगाया जा सकता है. हालांकि, इसका पौधा महंगा मिलता है. मैंने ही 250 रुपए में इसे प्राइवेट नर्सरी से खरीदा था. इसके फूल कड़ाके की ठंड में भी खिलते हैं.
धरती कमल पौधा
यह पौधा अपने फूलों के रंग बदलने की वजह से बेहद आकर्षक है. फूल सुबह सफेद रंग में खिलता है, जो शांति और पवित्रता का प्रतीक है. दोपहर तक आते-आते फूल का रंग गुलाबी हो जाता है, जो प्रेम और कोमलता को दर्शाता है. जैसे-जैसे शाम होती है, फूल गहरा लाल रंग का हो जाता है, जो ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है. यह अनोखी खासियत इसे खास बनाती है और इसी कारण इसे छतरपुर में लोग अपने बगीचे में लगाना चाहते हैं.
छतरपुर में स्थानीय लोग इस पौधे को घर में लगाने की बढ़ती होड़ में हैं. जहां आमतौर पर जल में खिलने वाला कमल सभी के लिए उपलब्ध नहीं होता, वहीं यह धरती का कमल घर में ही लगाया जा सकता है. इस विशेष पौधे को लोग ऑनलाइन या नर्सरियों से मंगवा रहे हैं, ताकि वे अपने घर में इस पौधे के अद्भुत रंग बदलने वाले फूलों का आनंद ले सकें.
कृष्ण कमल पौधा
कृष्ण कमल, जिसका हिंदू धर्म में भी खासा महत्व है. कृष्ण कमल भगवान कृष्ण को अति प्रिय है और इसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है. मान्यता है कि यह फूल श्री कृष्ण के साथ ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भी अति प्रिय है. आप अपने घर के दक्षिण दिशा के द्वार पर गमले में इस राखी बेल को आसानी से लगा सकते हैं. इसे आप किसी भी नर्सरी या ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. इस राखी बेल भी कहा जाता है क्योंकि यह इसका फूल राखी की तरह होता है इसलिए इसे राखी बेल भी कहा जाता है.
गुलाब पौधा
अगर बात करें गुलाब के फूल की तो ये एक ऐसा फूल होता है जो सबको पसंद होता है और यह कड़ाके की ठंड में भी आसानी से खिलता है. हालांकि, 12 महीने भी गुलाब का फूल खिलता है लेकिन ठंड में भी यह आसानी से देखने को मिल जाता है. आप अपने घर पर सफेद और लाल गुलाब का फूल लगा सकते हैं.
गेंदा पौधा
गेंदा के पौधे को अपने घर पर आसानी से लगा सकते हैं. इसे कम जगह में लगाया जा सकता है. गेंदा का फूल ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा खिलता है और इसे घर पर कहीं भी लगाना आसान होता है.