Last Updated:
WWE Crown Jewel 2025: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए WWE मुकाबले में रिंग में roman reigns ने Bronson Reed को मात दी. रेन्स क्रिकेट बैट निकाल लाए और फिर अपने विरोधी पहलवान पर क्रिकेटिंग अंदाज में हमला किया. रीड ने विराट कोहली के स्टाइल में शॉट लगाकर मुकाबला अपने नाम किया.
Roman Reigns vs Bronson Reed आपने और हमने विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान पर बैट से चौके और छक्के लगाते जरूर देखा होगा. क्या कभी WWE यानी वर्ल्ड वाइड इंटरटेनमेंट के रिंग में क्रिकेट बैट से धुलाई देखी है. जी हां, WWE क्राउन ज्वेल 2025 के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रेसलर रोमन रेन्स ने क्रिकेट के बैट से विरोधी की जमकर धुलाई कर डाली. ऐसे में क्रिकेट फैन्स इसपर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. कुछ फैन्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे विराट बॉलर्स की ठुकाई कर रहे हों. यह मैच रोमन रेन्स और ब्रोंसन रीड के बीच खेला गया.
WWE के रिंग में रेन्स ने एक चौंकाने वाले ट्विस्ट में बल्ला चलाया. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी ब्रोंसन रीड को रिंग से बाहर उड़ गया. इस घटना का वीडियो देख सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक क्रिकेट फैन ने एक्स पर लिखा, “विराट कोहली Ft रोमन रेन्स.” इस मुकाबले में रेन्स को रीड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्रीट फाइट में रेन्स की हार के तुरंत बाद रीड बल्ला निकाल लाए और उन्हें पीटकर रिंग से बाहर कर दिया.