स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इब्राहिम जादरान ने 140 गेंदों में 95 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 81 रन से हरा दिया। इसी के साथ अफगान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
शनिवार को अबू धाबी में खेले गए दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 44.5 ओवर में 190 रन बनाए। जबाव में बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने 95 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को अबू धाबी मे ही खेला जाएगा।
इब्राहिम जादरान का अर्धशतक पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन ओपनर इब्राहिम जादरान ने टीम की कमान संभाली। उन्होंने 140 गेंदों में 95 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नबी और एएम गजनफर ने 22-22 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 44.5 ओवरों में 190 रन पर ऑलआउट हो गई।

इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का यह 8वां अर्धशतक रहा।
मेहदी हसन मिराज को 3 विकेट बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब ने 2-2 विकेट झटके लिए। तनवीर इस्लाम को एक विकेट मिला।
बांग्लादेश की बैटिंग फ्लॉप टारगेट का पीछा करते उतरी बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। टीम के लिए तौहीद हृदॉय (24) और सैफ हसन (22) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा संभल नहीं सके। टीम का कोई भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
राशिद खान ने 5 विकेट झटके अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। राशिद ने 8.3 ओवरों में केवल 17 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई ने 3 विकेट लिए। नांगेयालिया खारोटे को एक सफलता मिली।

राशिद खान ने 8.3 ओवर में केवल 17 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।
—————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा:8 विकेट गंवाए, स्कोर 196 रन

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा है। रविवार को कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 196 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। उसे फॉलोऑन बचाने के लिए 122 रन और बनाने हैं। खैरी पीयर और एंडरसन फिलिप क्रीज पर हैं। जोमेल वारिकन (1 रन) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। पढ़ें पूरी खबर…