आयशर ट्रक को कंटनेर ने पीछे से मारी टक्कर: ड्राइवर की मौत क्लीनर की हालत गंभीर, स्पीड ब्रेकर को बताया जा रहा हादसे की वजह – shajapur (MP) News

आयशर ट्रक को कंटनेर ने पीछे से मारी टक्कर:  ड्राइवर की मौत क्लीनर की हालत गंभीर, स्पीड ब्रेकर को बताया जा रहा हादसे की वजह – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के रोजवास टोल प्लाजा के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कनसिया नाके के समीप कंटेनर और आयशर ट्रक की टक्कर में कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के कारण आगे चल रहे आयशर ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस 1033 मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक पदम सिंह ने बताया कि हादसे में कंटेनर ड्राइवर सरनाम सिंह की मृत्यु हो गई। उनके साथी विनीत को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मृतक सरनाम सिंह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के निवासी थे। बताया गया है कि कंटेनर गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link