इंदौर में राजवाड़ा पर रविवार रात को कुछ दुकानदार आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि दुकान लगाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
.
विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे। दुकान के सामान भी एक-दूसरे को मारने के लिए फेंके। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि आगामी त्योहार के चलते शहर के राजवाड़ा चौक पर सामान की कई दुकानें लगने लगती है। दूर-दूर से लोग यहां पर सामान खरीदने भी आते हैं। लेकिन रविवार को दुकान लगाने की बात पर ही बवाल हो गया।
एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों में विवाद हो गया था। दोनों पर कार्रवाई की जा रही है।
चार तस्वीरों में देखिए मारपीट की घटना
राजवाड़ा चौक पर दुकान लगाने को लेकर जमकर हुई मारपीट।

कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।

विवाद के दौरान महिला भी मारपीट करती नजर आई।

मारपीट के चलते रोड पर सामान भी बिखर गया।