कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती खेरवा ग्राम से कटनी शहर को जोड़ने वाली लगभग 3 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क दशकों से खस्ताहाल है। निर्माण कार्य न होने के कारण पाँच गाँवों के हजारों ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है।
.
यह सड़क सरस्वाही, खेरवा, खेरहनी, झलवारा और कटनगी सहित पाँच गाँवों के निवासियों के लिए कटनी शहर तक पहुँचने की एकमात्र जीवनरेखा है। रोजाना हजारों लोग शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं।
स्थानीय नागरिक सुमित पांडे ने रविवार को बताया कि यह मार्ग करीब 30 वर्षों से जर्जर अवस्था में है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक लगातार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह खस्ताहाल सड़क हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनती है। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय निर्माण कार्य का ठोस आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे इस क्षेत्र में ध्यान नहीं देते। मौजूदा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है।
सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे न केवल यात्रा को लंबा और कष्टदायक बनाते हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।