कटनी में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान शुरू: हस्ताक्षर शिविरों में 5000 से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया – Katni News

कटनी में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान शुरू:  हस्ताक्षर शिविरों में 5000 से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया – Katni News


कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को समर्थन देते नगरवासी।

कांग्रेस ने कटनी जिले में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जिला इकाई द्वारा पूरे जिले में हस्ताक्षर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य आम जनता को कथित रूप से “चोरी से बनाई गई सरकार” के प्रति जागरूक करना और उनसे जुड़ना है।

.

अभियान की कमान संभाल रहे जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तक इस हस्ताक्षर अभियान को चला रही है। रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के मुख्य चौराहे, सुभाष चौक पर एक शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आमजन ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

कांग्रेस के समर्थन में हस्ताक्षर करते नगरवासी।

जिलाध्यक्ष शुक्ला ने दावा किया कि इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है। इसी कारण ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान में अब तक 5000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने इस अभियान के लिए प्रदेश सचिव राजेश चौबे को कटनी जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी चौबे के मार्गदर्शन में जिला इकाई पूरे जिले में इस जन-जागरण मुहिम को आगे बढ़ा रही है।

कांग्रेस का यह हस्ताक्षर अभियान मध्य प्रदेश में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर जनता के बीच चेतना जागृत करने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अभियान की अन्य तस्वीरें…



Source link