कफ सिरप कांड में परासिया पहुंचे कमलनाथ, उठाए सवाल तो भाजपा ने किया पलटवार

कफ सिरप कांड में परासिया पहुंचे कमलनाथ, उठाए सवाल तो भाजपा ने किया पलटवार


Last Updated:

छिंदवाड़ा के परासिया में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया. इधर भाजपा ने कमलनाथ के कई दिनों बाद पहुंचने और दरबार सजाने पर तंज कसा है.

ख़बरें फटाफट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने परासिया पहुंचकर सरकार पर आरोप लगाए.

छिंदवाड़ा. जिले के परासिया में हुई कफ सिरप कांड की मौतों पर सियासत तेज हो गई है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सवाल किया— “मिलावटी दवा बेचने की अनुमति आखिर किसने दी?” कमलनाथ ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि सरकारी लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और मांग की कि सरकार को तुरंत उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिन अफसरों और नेताओं की भूमिका इसमें रही है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. लेकिन, उनके दौरे के बाद राजनीति गर्मा गई. छिंदवाड़ा के सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने कमलनाथ पर तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा, “कमलनाथ अब ‘ज़िल्ल-ए-इलाही’ बन गए हैं. वे बहुत देर से पहुंचे और दुखी परिवारों से सीधे मिलने की बजाय दरबार सजा बैठे. मंच सजाया, फोटो खिंचवाई और लौट गए. यह संवेदना नहीं, अवसरवाद है.” सांसद साहू ने आगे कहा कि परासिया में शोक का माहौल है, लेकिन कमलनाथ ने इसे भी राजनीतिक शो में बदल दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या दर्द बांटने का यही तरीका है?

वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने भी कमलनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “कमलनाथ संवेदना देने नहीं, बल्कि मंच सजाने पहुंचे थे. परिजनों के घर नहीं गए, बल्कि मैरिज लॉन में इवेंट किया. वे मुस्कुरा रहे थे, जबकि परिवार आंसुओं में डूबे थे.” आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अब हर मौके पर फोटो सेशन कर राजनीति चमकाने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ जनता का दर्द समझने के बजाय सत्ता वापसी का मौका तलाश रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास सवालों का जवाब नहीं है. कमलनाथ ने पीड़ितों की बात सुनी और सरकार की नाकामी को उजागर किया.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कफ सिरप कांड में परासिया पहुंचे कमलनाथ, उठाए सवाल तो भाजपा ने किया पलटवार



Source link