खनिज विभाग की टीम देख भागे चालक, ट्रॉली पलटी, VIDEO: सिंगरौली में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान भगदड़, 5 वाहन जब्त – Singrauli News

खनिज विभाग की टीम देख भागे चालक, ट्रॉली पलटी, VIDEO:  सिंगरौली में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान भगदड़, 5 वाहन जब्त – Singrauli News


सिंगरौली जिले में खनिज विभाग ने रविवार को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग की टीम को देखते ही अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक भागने लगे। इसी दौरान रेत से लदा एक ट्रैक्टर नदी पार करते समय पलट गया। यहां से टीम ने पांच वा

.

जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि उन्हें जिले के अलग-अलग इलाकों में रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम गठित कर एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

भागने दौरान पलटी रेप से भरी ट्रॉली।

जयंत और विंध्यनगर थाने में खड़े कराए वाहन

छापेमारी के दौरान, जयंत इलाके में स्थित कोयला खदान से निकलने वाली ओवर-बर्डन की रेत लेने के लिए कई ट्रैक्टर गए हुए थे। माइनिंग विभाग की टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे, जिससे एक ट्रैक्टर खदान के अंदर ही पलट गया।

रेत के साथ जब्त किए गए पांच वाहनों को जयंत और विंध्यनगर इलाकों में खड़ा कराया गया है। पकड़े गए रेत वाहनों सहित इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई की अन्य तस्वीरें…



Source link