ग्वालियर में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग: 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार; पुलिस ने जब्त किए देशी कट्‌टे और जिंदा राउंड – Gwalior News

ग्वालियर में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग:  2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार; पुलिस ने जब्त किए देशी कट्‌टे और जिंदा राउंड – Gwalior News



ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के हमयामा गांव में शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। गाली-गलौज रोकने पर शुरू हुए इस विवाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके

.

यह घटना हमयामा गांव में हुई, जो अपनी पहलवानी के लिए जाना जाता है। शनिवार सुबह गांव के ही सोनू गुर्जर, शरीफ खान और कुछ अन्य युवक अखाड़े के पास बातचीत करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सूरज यादव ने उन्हें रोका और कहा कि यहां से महिलाएं आती-जाती हैं, ऐसी भाषा ठीक नहीं है।

सूरज यादव के टोकने पर सोनू गुर्जर और शरीफ खान ने उनसे बहस शुरू कर दी। यह बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिससे पूरे गांव में तनाव फैल गया। इस विवाद में एक पक्ष में गुर्जर और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे, जबकि दूसरा पक्ष यादव समुदाय का बताया गया है।

देशी कट्‌टे- जिंदा राउंड किए बरामद

तनाव बढ़ने की सूचना मिलते ही पनिहार पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने सोनू गुर्जर और शरीफ खान सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मौके से प्लास्टिक के बोरे में रखे चार 315 बोर के देशी कट्टे और जिंदा राउंड भी बरामद किए गए हैं।

गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और स्थिति सामान्य बनी रहे। इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

CSP रॉबिन जैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर पुलिस 8 घंटे के अंदर ही दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इनसे पुलिस पूछताछ चल रही है।



Source link