ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: बहला-फुसलाकर दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर किया था रेप; स्विफ्ट कार भी बरामद – Gwalior News

ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:  बहला-फुसलाकर दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर किया था रेप; स्विफ्ट कार भी बरामद – Gwalior News


ग्वालियर पुलिस ने आरोपी अख्तर खान को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर पुलिस ने 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अख्तर खान को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपनी कार में ले जाकर एक दोस्त के फ्लैट पर बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने स्विफ्ट कार भी बरा

.

नाबालिग ने अपने माता-पिता के साथ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, मंगलवार, 7 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे वह महाराज बाड़े पर घूमने गई थी। वहीं उसका पुराना परिचित अख्तर खान मिला, जिसने उसे बहला-फुसलाकर अपनी स्विफ्ट कार (MP07 ZS 6416) में बिठा लिया।

अख्तर खान नाबालिग को अलकापुरी स्थित अपने एक दोस्त के फ्लैट पर ले गया। वहां उसने नाबालिग को पूरी रात बंधक बनाकर रखा, जान से मारने की धमकी दी और कई बार दुष्कर्म किया।

अगले दिन बुधवार, 8 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे आरोपी नाबालिग को झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाके पर छोड़कर फरार हो गया। घर पहुंचने पर नाबालिग ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अख्तर खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार रात बहोड़ापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया

नाबालिग को जबरन फ्लैट पर ले जाना और उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अख्तर को बहोड़ापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

QuoteImage



Source link