झिरन्या में सोयाबीन खराब, किसान ने फसल जलाई: कम बारिश और पीला मोजेक से नुकसान; प्रशासन कर रहा सर्वे – Khargone News

झिरन्या में सोयाबीन खराब, किसान ने फसल जलाई:  कम बारिश और पीला मोजेक से नुकसान; प्रशासन कर रहा सर्वे – Khargone News


खरगोन जिले के भीकनगांव और झिरन्या क्षेत्रों में कम बारिश और पीला मोजेक वायरस के कारण सोयाबीन की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। फसल खराब होने से परेशान किसानों ने फसल में ही पशु चरा दिए और रोटावेटर चला दिया। कुछ किसानों ने तो अपनी फसल में आग तक लगा दी।

.

किसान ने दो एकड़ में बोई फसल को आग लगाई

मिटावल भावसिंगपूरा के किसान अखिलेश पटेल ने अपनी दो एकड़ जमीन में बोई हुई सोयाबीन की फसल में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में 30 किलो बुवाई करने के बावजूद 25 किलो भी उपज नहीं मिली। वहीं, दूसरे हिस्से में 20 किलो भी उपज नहीं आ पाई, जिसके चलते उन्होंने फसल की ढेरियों को जला दिया।

किसान ने सोयाबीन की फसल जला दी

कम बारिश और पीला मोजेक से चौपट हुई फसल

झिरन्या के अधिकांश क्षेत्रों में सिंचाई के साधन नहीं हैं, जिससे किसान पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहते हैं। इस बार कम बारिश और पीला मोजेक वायरस के हमले से फसलें चौपट हो गईं। किसानों का कहना है कि जब खेत में उपज ही नहीं है, तो उन्हें भावांतर योजना का लाभ कैसे मिलेगा? वे खराब फसल के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया है और किसानों के लिए राहत राशि की मांग की है।



Source link