डॉ. कलाम की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता 15 को – Ujjain News

डॉ. कलाम की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता 15 को – Ujjain News


उज्जैन | भारत रत्न डॉ. एपीजे कलाम और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के संस्थापन सर सैयद अहमद की जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

.

सोसायटी अध्यक्ष पंकज जायसवाल और संरक्षक सैयद आबिद अली ​मीर ने बताया डॉ. कलाम की 94वीं जयंती पर संस्था द्वारा 15 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे मदारगेट स्थित मदार कॉन्वेंट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। संयोजक सैयद उस्मान हसन एवं संयुक्त सचिव डॉ. शकील अंसारी ने बताया विद्यार्थी प्रतियोगिता में हमारी विजय गाथा, ऑपरेशन सिंदूर, शहर को स्वच्छ बनाने में हमारा योगदान, शिक्षा हमारे तो जरूरी है, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, फिलिस्तीन स्वतंत्रता आंदोलन, अफ्रीकी स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर 200 शब्दों का निबंध लेखन करेंगे। प्रतियोगिता में ​माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 14 अक्टूबर तक संस्था कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सचिव धर्मेंद्र राठौर और संयुक्त सचिव सादिक मंसूरी ने बताया सर सैयद अहमद की 208वीं जयंती पर 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आगर नाका स्थित आईक्यू इंटरनेशनल स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।



Source link