सतना. भारत का सबसे प्रिय और प्रकाशमय त्योहार दीवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस अवसर पर घरों को सजाना और साफ करना हर किसी के लिए जरूरी होता है लेकिन कई बार लोग घर की सफाई के बड़े काम से घबराकर तैयारी में पीछे रह जाते हैं. बघेलखंड निवासी कमला तिवारी लोकल 18 से बातचीत में कहती हैं कि दीवाली की सफाई की योजना पहले से बनाना सबसे समझदारी भरा कदम है. इससे काम आसान और इंसान तनावमुक्त हो जाता है. अगर आप भी इस दीवाली अपने घर को जल्दी और व्यवस्थित तरीके से तैयार करना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगे.
अनावश्यक सामान हटाएं और जगह बनाएं
दीवाली की तैयारी के दौरान पुराने कपड़े, किताबें, फर्नीचर और अन्य सामान हटाना बेहद जरूरी है. आप इन्हें दान कर सकते हैं, जिससे जरूरतमंदों को मदद मिले और आपके घर में जगह बने. यह कदम आपके घर को खुला, साफ और जीवंत बनाने में मदद करेगा.
पेंटिंग और सजावट से दें घर को नया लुक
त्योहार के दौरान घर को रंग-रोगन करवाना शुभ माना जाता है. हल्के रंगों से पेंटिंग कराने से घर न सिर्फ चमकदार दिखता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.
कालीन, पर्दे और किचन की सफाई
अक्सर ध्यान न देने वाले हिस्सों में कालीन, सोफे, गद्दे और पर्दे आते हैं. इन्हें धोने या ड्राई-क्लीन करवाने का यह सही समय है. रसोई की सफाई में बर्तन, रैक और काउंटर को बेकिंग सोडा, सिरका और गर्म पानी से साफ करें.
बेडरूम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की देखभाल
बेडरूम में बेड बॉक्स, कंबल और तकियों की सफाई जरूरी है. धूप में रखने और वैक्यूम से कीटाणु हटाए जा सकते हैं. टीवी, रेफ्रिजरेटर और म्यूजिक प्लेयर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को हल्के लिक्विड क्लीनर और सूखे कपड़े से साफ करें.
फर्श, लिविंग रूम और बाथरूम
फर्श की सफाई में उच्च गुणवत्ता वाले क्लीनर, झाड़ू और पोछा का उपयोग करें. लिविंग रूम से अनावश्यक सामान हटाएं और सतहों को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें. बाथरूम की गहरी सफाई में कीटाणुनाशक और टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल जरूरी है.
दीवाली पर सफाई का महत्व
सिर्फ स्वच्छता ही नहीं बल्कि दीवाली की सफाई का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. यह घर को लक्ष्मी देवी के स्वागत के लिए तैयार करता है, पुराने को हटाकर नई शुरुआत का संकेत देता है, स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखता है और घर की सुंदरता को बढ़ाता है. वहीं परिवार के सदस्य मिलकर सफाई करते हैं, जिससे एकता और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है.
साफ करने के बाद घर को सजाएं
सफाई के बाद घर को दीयों, लालटेन, रंगोली और पौधों से सजाएं. यह न केवल वातावरण को रोशन करता है बल्कि दीवाली में आपके घर को एक अलग लुक देता है. तो इस दीवाली थोड़ी प्लानिंग और सही तरीकों से अपने घर को केवल साफ-सुथरा ही नहीं बल्कि भाग्य और खुशियों से भरा भी बना सकते हैं.