दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा का यह पैकेज शानदार… 20 हजार में 11 दिन का ट्रेन से होगा बेहतर टूर

दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा का यह पैकेज शानदार… 20 हजार में 11 दिन का ट्रेन से होगा बेहतर टूर


Last Updated:

Dakshin Darshan Yatra Package: अगर आप भी दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तब यह यात्रा आपकी बेहतर होने जा रही है क्योंकि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यह यात्रा पूरी कराएगी. चलिए जान लेते हैं पूरी जानकारी.

अगर आप भी दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तब यह यात्रा आपकी बेहतर होने जा रही है क्योंकि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यह यात्रा पूरी कराएगी.

b

जिसका संचालन आईआरसीटीसी के माध्यम से किया जा रहा है. यह ट्रेन रीवा से शुरू होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी. जहां 10 रात और 11 दिन की यात्रा कराई जाएगी.

c

खास बात यह है एक मुश्त राशि देने के बाद सारा खर्च आईआरसीटीसी करेगा. जहां यात्री को इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

d

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया इस यात्रा के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं. जहां स्लीपर श्रेणी के लिए मैच 20,400 रूपए, थर्ड एसी स्टैंडर्ड के लिए 33,700 रूपए और सेकंड एसी कंफर्ट के लिए 44,500 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.

e

इसके बाद यात्रा के दौरान कोच में भोजन से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. साथ में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और ऑन बोर्ड सुरक्षा, हाउसकीपिंग से लेकर रूकने के लिए होटल तक की व्यवस्था की जाएगी.

f

यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 17 जनवरी को रवाना होगी. जिसके लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं. जहां इच्छुक यात्री या टूरिस्ट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऑनलाइन अधिकृत एजेंट के साथ ही नजदीकी स्टेशन से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

g

बहरहाल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का यह ऑफर बेहद खास हैं. जहां तेजी से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं. जहां फैमिली के साथ लोग बुकिंग करा रहे हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा का यह पैकेज शानदार… 20 हजार में 11 दिन का ट्रेन से होगा बेहतर टूर



Source link