धार में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर झगड़ा: दो पक्षों में मारपीट; 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज – Dhar News

धार में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर झगड़ा:  दो पक्षों में मारपीट; 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज – Dhar News



धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में रविवार दोपहर को एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय पीड़िता अपने घर के बाहर थी, तभी आरोपियों ने उसे ‘फ्लाइंग किस’ दिया। विरोध करने पर मामला बढ़ा और अन्य युवक घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद झूमाझटकी के बाद स्थिति मारपीट में बदल गई। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।

अमझेरा थाना ने शहनवाज पिता शब्बीर, अलतमश पिता फिरोज, सुफियाना पिता फिरोज, समीर पिता शब्बीर, एजाज बागवान, फिरोज बागवान, शादाब बागवान, वसीम बागवान और आशिक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, दूसरी ओर शाहनवाज पिता शब्बीर ने बताया कि आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट की। इस पक्ष में तब्स्सुम खान, खलील खान, जावेद कुरैशी, अजीज कुरैशी, गुलरेज कुरैशी और अलफेज कुरैशी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी राज़ू मकवाना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हो चुकी है और उसी आधार पर विवेचना की जा रही है। दोनों पक्षों को साधारण चोटें आई हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link