बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दीपावली से पहले पटाखों और धार्मिक सहिष्णुता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर एक-दूसरे को ज्ञान देने से बचें और सभी धर्मों का सम्मान करें।
.
“हम बकरीद पर ज्ञान नहीं देते, दीपावली पर भी न दें”
बता दें कि, शनिवार को पं. शास्त्री मुंबई के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के दर्शन करने गए थे। वहीं पर उन्होंने मीडिया से बात की। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर कुछ लोग पटाखे जलाने को लेकर अनावश्यक सलाह देना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा, “हम न आपकी बकरीद पर कुछ कहते हैं, न ताजिए पर ज्ञान देते हैं। इसलिए दीपावली पर भी हमें पटाखों को लेकर उपदेश न दें। यह हमारी परंपरा है, और हम इसे निभाएंगे।”
हिंदू त्योहारों पर ही क्यों उठाया जाता है मुद्दा
उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक गंभीर विषय है, लेकिन यह मुद्दा केवल हिंदू त्योहारों के समय ही क्यों उठाया जाता है। उन्होंने अभिनेताओं से भी सभी धर्मों के पर्वों को समान दृष्टि से देखने और ज्ञान न देने की अपील की।
शास्त्री ने धार्मिक सौहार्द की बात करते हुए कहा-

अगर कोई ‘आई लव मुहम्मद’ बोलता है तो वह गलत नहीं है, वैसे ही अगर कोई ‘आई लव महादेव’ कहता है तो वह भी बुरा नहीं है। हर किसी को अपने धर्म से प्रेम करने का अधिकार है और इसका सम्मान होना चाहिए। लेकिन, सर तन से जुदा’ जैसे नारे और विचार न तो हिंदू समाज सहन करेगा और न ही भारत का कानून। अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा।
शांति और सम्मान की अपील
अपने बयान के अंत में शास्त्री ने कहा कि त्योहारों का मकसद खुशी, शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ाना होना चाहिए। धर्म चाहे कोई भी हो, सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।