नई दिल्ली. भारतीयों के दिलों पर 25 वर्षों से राज कर रही है महिंद्रा की एसयूवी, बोलेरो (Bolero) अब नए और अपडेटेड अवतार आई है. कंपनी ने हाल ही में 2025 बोलेरो (Mahindra Bolero 2025) और बोलेरो नियो (Bolero Neo) की नई रेंज लॉन्च की है. महिंद्रा बोलेरो 2025 की लॉन्चिंग के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक, आनंद महिंद्रा ने एक राज से भी पर्दा उठाया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिख खुलासा किया है कि महिंद्रा की सभी गाडियों में उन्हें बोलेरो चलाना सबसे ज्यादा पसंद है. वे प्यार से इसे ‘ब्लैक बिस्ट’ बुलाते हैं.
द बीस्ट इज बैक
आनंद महिंद्रा का कहना है कि बोलेरो की मजबूती और सादगी इसे एक असली “पुराने स्कूल का रोड वॉरियर” बनाती है. उन्होंने लिखा, “ मैंने अपनी बोलेरो — जिसे मैंने प्यार से “ब्लैक बीस्ट (Black Beast)” नाम दिया था, को खूब चलाया, वो भी तब जब स्कॉर्पियो (Scorpio) लॉन्च भी नहीं हुई थी. और अब, “द बीस्ट इज़ बैक” — वही पहचानी जाने वाली सिल्हूट, लेकिन नए 2025 अवतार में दोबारा जन्मी है.”
महिंद्रा ने लिखा कि वैगन आर (Wagon R) के बाद, बोलेरो भारत का सबसे पुराना कार ब्रांड है जो लगातार प्रोडक्शन में है. साल 2000 में लॉन्च हुई बोलेरो, ऑल्टो (Alto) से बस एक महीना बड़ी है. इन सालों में, कई बार महिंद्रा ऑटो की टीमों ने इसे बंद करने पर विचार किया, लेकिन बोलेरो ने कभी अलविदा कहना मंजूर नहीं किया. वो हर बार खुद को नया रूप देती रही है — बदलती रही है, ढलती रही है, और अपने ही अंदाज़ में आगे बढ़ती रही है.
नई महिंद्रा बोलेरा में क्या है स्पेशल?
बोलेरो को गांव और सेमी-अर्बन भारत की पहली पसंद माना जाता है. लेकिन, अब कंपनी ने इसे यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. नई बोलेरो में क्रोम इन्सर्ट के साथ एक नई ग्रिल, अपडेटेड बम्पर और प्रीमियम लुक के लिए 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
बोलेरो में 7 इंच बोलेरा नियो में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं. बोलेरो में 1.5-लीटर mHawk 75 डीजल इंजन लगा है, जो 75 hp की पावर जनरेट करता है. बोलेरो नियो में 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन है, जो 100 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है.
महिंद्रा बोलेरो 2025 कीमत
नई 2025 महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये के बीच में है. बोलेरो नियो की कीमत 8.49 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है.