पन्ना पुलिस ने साइबर ठगी के 70 हजार वापस कराए: तुरंत शिकायत की थी, आरोपी ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बहाने जानकारी ली थी, – Panna News

पन्ना पुलिस ने साइबर ठगी के 70 हजार वापस कराए:  तुरंत शिकायत की थी, आरोपी ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बहाने जानकारी ली थी, – Panna News


फिरयादी डॉ. तुषार मलिक निवासी गुनौर।

पन्ना पुलिस ने गुनौर के रहने वाले तुषार मलिक के खाते से ठगी गई ₹70,000 की पूरी राशि वापस करा ली है। यह घटना 22 सितंबर, 2025 को हुई थी।

.

पुलिस ने 12 अक्टूबर को बताया, तुषार मलिक के साथ यह धोखाधड़ी तब हुई जब एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर उनसे ओटीपी और कार्ड संबंधी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद ठग ने उनके खाते से लगभग ₹70,000 निकाल लिए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित तुषार मलिक ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। तत्कालीन थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पूरी जानकारी साइबर सेल पन्ना को भेजी।

साइबर सेल ने राशि को ब्लॉक करवाया था

साइबर सेल पन्ना की टीम ने मामले की जांच की। टीम ने संबंधित क्रेडिट कार्ड नंबर और ट्रांजेक्शन आईडी देखी। इसके बाद साइबर टीम ने तुरंत संबंधित वॉलेट और मर्चेंट कंपनियों से संपर्क कर ठगी गई राशि को ब्लॉक करवाया और उसे सफलतापूर्वक रिकवर करने में सफलता प्राप्त की।

पीड़ित को मिली इस आर्थिक राहत पर पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने साइबर सेल टीम के कार्य की सराहना की। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी, सीवीवी, कार्ड नंबर या बैंक विवरण जैसी गोपनीय जानकारी कभी न दें। बैंक अधिकारी या प्रतिनिधि कभी भी फोन पर ऐसी निजी जानकारी नहीं मांगते हैं।



Source link