पहले झगड़ा, अब कर रहे खुद को शांत रखने की दुआ, पृथ्‍वी का आध्‍यात्मिक अंदाज

पहले झगड़ा, अब कर रहे खुद को शांत रखने की दुआ, पृथ्‍वी का आध्‍यात्मिक अंदाज


Last Updated:

Prithvi Shaw News: पृथ्‍वी शॉ के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट पर विराम लगे चार साल का वक्‍त बीत चुका है. आईपीएल 2024 के बाद से उन्‍हें इस लीग में भी मौका नहीं मिला है. ऐसे में वो रणजी ट्रॉफी 2025 में अहम भूमिका निभाकर वापसी की राह देख रहे हैं.

पृथ्‍वी शॉ रणजी सीजन से पहले पूजा करते नजर आए.

नई दिल्‍ली. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन शुरू होने को है. इससे ठीक पहले मुंबई और महाराष्‍ट्र के बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान पृथ्‍वी शॉ का बल्‍ला खूब चला. पृथ्‍वी ने 181 रन की पारी खेली. यह मैच पृथ्‍वी के अपनी पुरानी स्‍टेट टीम यानी मुंबई के क्रिकेटर मुशीर खान के साथ झगड़े के कारण भी चर्चा में रहा. पृथ्‍वी बहुत जल्‍दी उकसावे में आ गए और मैदान पर ही फट पड़े. हालांकि रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले पृथ्‍वी अपने इसी गुस्‍से को काबू में रखने की भगवान से कामना कर रहे हैं.

पृथ्‍वी शॉ ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की. वो रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ तस्‍वीरों में वो हवन करते भी नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने पिक्‍चर्स के साथ कैप्‍शन में लिखा, ‘प्रार्थनाएं मेरे हृदय को शांत करें और मेरा मार्गदर्शन करें.’ पृथ्‍वी को अगर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाना है तो खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है. उन्हें ना सिर्फ रनों का अंबार लगाना होगा बल्कि अपने आचरण में  भी सुधार करना होगा. तभी वो चयनकर्ताओं को वापस टीम इंडिया में मौका देने के लिए रिझा सकते हैं.

View this post on Instagram





Source link