बड़े मैच में भारत का सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का निकाला तेल

बड़े मैच में भारत का सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का निकाला तेल


Last Updated:

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की साझेदारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

भारत ने बनाया वर्ल्ड कप 2025 की सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले में बड़ा धमाका कर दिया. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी के दम पर भारत ने इस विश्वकप में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 330 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम का बनाया सबसे बड़ा टोटल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल माने जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया. टॉस ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने धीमी शुरुआत के बाद गेंदबाजों पर हमला बोला और 155 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना डाला.





Source link