इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर असीरगढ़ के पास शनिवार रात एक खड़ी बस में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, वहां मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस
.
बोनट से उठी आग, जल गया बस का अगला हिस्सा
जानकारी के अनुसार, बस असीरगढ़ के पास सड़क किनारे खड़ी थी और उस समय उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। तभी अचानक बस के बोनट से धुआं उठता देखा गया, जिसके कुछ ही देर बाद आग भड़क उठी।
ग्रामीणों ने पानी डालकर पाया काबू
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने बिना देर किए बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस का अगला हिस्सा जल चुका था।

इंदौर से नेपानगर के बीच चलती थी बस
बस आमतौर पर इंदौर से नेपानगर के बीच संचालित होती है। घटना के वक्त बस खाली थी और संभवतः पार्किंग में खड़ी थी। निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।