बुरहानपुर जिले में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया नवीन पावरलूम क्लस्टर अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना स्थानीय बुनकरों के लिए एक आधुनिक औद्योगिक केंद्र के रूप में कार्य करेग
.
1 नवंबर से शुरू होगी भूखंड आवंटन प्रक्रिया
विधायक अर्चना चिटनिस ने जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में भोपाल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप से मुलाकात कर क्लस्टर में भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया था। मंत्री ने तुरंत सहमति देते हुए प्रमुख सचिव को निर्देश दिए। इसके तहत 1 नवंबर से भूखंडों के लिए ऑनलाइन निविदा विज्ञापन जारी किया जाएगा।
क्लस्टर का निरीक्षण किया
शनिवार शाम विधायक चिटनिस ने जिले के व्यापारियों, उद्योगपतियों और अधिकारियों के साथ ग्राम मोहम्मदपुरा में स्थित इस क्लस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयार अधोसंरचना को देखा और उद्योगपतियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य और केंद्र सरकार की साझेदारी में तैयार हुआ क्लस्टर
यह पावरलूम क्लस्टर मध्यप्रदेश शासन के 66 प्रतिशत और भारत सरकार के 34 प्रतिशत योगदान से विकसित किया गया है। इसके लिए 7.61 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है, जिसमें अब तक 64 भूखंड विकसित किए जा चुके हैं। इनमें से 13 भूखंड अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए आरक्षित हैं। आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन होगी।

बुनकरों को मिलेगा लाभ, बढ़ेगा रोजगार
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से बुरहानपुर न केवल राज्य में वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यह क्लस्टर आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कई जनप्रतिनिधि और व्यापारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ प्रदीप केडिया, बलराज नावानी, नरहरी दीक्षित, सुरेश लखोटिया, सुनील भरतिया, धनेन्द्र पुरोहित, राजेश जैन, रूद्रेश्वर एंडोले, योगेश महाजन, किशोर कामठे, दीपक महाजन, चिंटू राठौर, अक्षय मोरे, सरपंच अब्दुल शाहिद, अजहर उल हक और रूपेश लिहनकर सहित कई अन्य व्यापारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।