मंदसौर में ट्रैफिक सुधार के लिए विशेष बैठक: कलेक्टर-पुलिस ने सिटिजन फोरम से मॉडल रोड विकास व जनजागरूकता में सहयोग मांगा – Mandsaur News

मंदसौर में ट्रैफिक सुधार के लिए विशेष बैठक:  कलेक्टर-पुलिस ने सिटिजन फोरम से मॉडल रोड विकास व जनजागरूकता में सहयोग मांगा – Mandsaur News


मंदसौर कलेक्टर कार्यालय सभागार में रविवार को सिटिजन फोरम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था और रोड सेफ्टी पर एक विशेष बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी विनोद कुमार मीणा और एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल ने विस्तृत जानकारी दी।

.

बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को स्थायी रूप से सुधारने में सिटिजन फोरम की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें जनभागीदारी सबसे बड़ा योगदान दे सकती है।

बताया गया कि बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौराहा, घंटाघर, मंडी गेट से लेकर प्रतापगढ़ पुलिया तक की सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मार्ग पर ट्रैफिक संकेतक, सिग्नल और आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है।

मॉडल रोड निर्माण और ट्रैफिक सुधार के लिए जनजागरूकता को आवश्यक बताया गया। दिवाली के बाद व्यापारियों, दुकानदारों, ठेला संचालकों और अन्य समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी, ताकि उन्हें ट्रैफिक नियमों और नई व्यवस्था की जानकारी दी जा सके।

अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से हेलमेट का उपयोग करने और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनने की अपील की, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग और कैंपेन कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, जिसे सिटिजन फोरम और संबंधित संस्थाओं के साथ साझा किया जाएगा।

बैठक के दौरान सिटिजन फोरम के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे। उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कलेक्टर-एसपी ने नागरिकों से फील्ड में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने और सुव्यवस्थित शहर निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।



Source link