केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने मंदसौर जिले में रविवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक से 1400.930 किलोग्राम अफीम भूसी जब्त की है। यह अवैध खेप आलू चिप्स के बोरों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी।
.
यह कार्रवाई ग्राम बरड़िया आमरा, तहसील गरोठ के पास की गई। CBN की मध्यप्रदेश स्थित P&I सेल, जावरा और P&I सेल, गरोठ की संयुक्त टीम ने विशिष्ट गोपनीय सूचना के आधार पर इस ट्रक को रोका था।
ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि असम या पंजाब के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक टाटा ट्रक में ताल क्षेत्र से पंजाब की ओर अवैध अफीम भूसी ले जाई जा रही है। सूचना में बताया गया था कि इसे आलू चिप्स के पैकेटों के नीचे छिपाया गया है।
सूचना के आधार पर P&I सेल जावरा की टीम को रवाना किया गया। बाद में पता चला कि संदिग्ध ट्रक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मध्यप्रदेश की सीमा के निकास क्रमांक-3 को पार कर चुका है, जिसके बाद P&I सेल गरोठ से सहयोग मांगा गया। गरोठ टीम ने गहन निगरानी के बाद संदिग्ध ट्रक को मेवात ढाबा के सामने खड़ा पाया।
जावरा टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों टीमों ने लगभग डेढ़ घंटे तक गुप्त रूप से निगरानी की। जब वाहन के पास कोई नहीं आया, तो अधिकारियों ने जांच की और पाया कि ट्रक लावारिस हालत में था। लॉजिस्टिक कारणों से मौके पर तलाशी संभव नहीं थी, इसलिए वाहन को NDPS अधिनियम के तहत जब्त कर CBN कार्यालय लाया गया।
CBN कार्यालय में की गई विस्तृत तलाशी में 52 बोरियों में भरी कुल 1400.930 किलोग्राम अफीम भूसी बरामद हुई। इसे आलू चिप्स के आवरण माल के नीचे बड़ी चालाकी से छिपाया गया था।
सभी वैधानिक कार्यवाहियों के पूर्ण होने के बाद बरामद अफीम भूसी, वाहन और आवरण माल को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।


