ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. पहले बैटिंग करते हुए प्रतिका रावल और मंधाना ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी और बड़ी शतकीय ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि, फॉर्म में दिख रहीं भारतीय ओपनर शतक से चूक गईं. 80 रन पर उनकी पारी खत्म हो गई. भले ही मंधाना शतक नहीं बना पाईं, लेकिन उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम कर लिया, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई नहीं कर पाया था. मंधाना ये करिश्मा करने वाले वाली इतिहास की पहली बल्लेबाज भी बनीं.
शतक से चूकीं, लेकिन लिखा नया इतिहास
भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग की. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाते हुए बड़ी शतकीय साझेदारी की. 24 ओवर तक मंधाना और प्रतिका ने कंगारू टीम की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और चौके छक्के जड़ते रहे. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जड़े. यह ओपनिंग पार्टनरशिप 155 रन पर टूटी, जब सोफी मोलिनुक्स की गेंद पर मंधाना बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गईं. मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान उन्होंने एक नया इतिहास भी लिख दिया.
ऐसा करनी वाली बनीं पहली बल्लेबाज
दरअसल, स्मृति मंधाना ने इस पारी के दौरान एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन पूरे किए. इसके साथ ही स्मृति मंधाना वनडे इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं. इससे पहले तक कोई भी बल्लेबाज महिला वनडे क्रिकेट में यह करिश्मा नहीं कर पाया था. मंधाना के लिए यह साल शानदार रहा है. उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. खासकर वनडे फॉर्मेट में तो मंधाना का बल्ला खूब बोल रहा है.