Last Updated:
Diwali Paneer Mawa Test: दिवाली पर पनीर और मावा की खपत खूब बढ़ जाती है. ऐसे में इनके नकली आने की संभावना भी रहती है. पर्व पर सेहत न बिगड़े इसलिए असली नकली की पहचान जान लें…
Diwali Paneer Mawa Test: दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. मिठाई की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है. हर कोई अपने घर में मिठास घोलने के लिए स्वादिष्ट मिठाइयां खरीद रहा है. लेकिन, इस बढ़ती मांग के बीच मिठाइयों में मिलावट का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है. खासकर मावा और पनीर, जो ज्यादातर मिठाइयों की मुख्य सामग्री होते हैं, उनमें मिलावट आम बात हो गई है. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद सतर्क रहें और कुछ आसान घरेलू तरीकों से असली और नकली की पहचान करना सीख लें.
ऐसे पहचानें असली और नकली मावा (खोया)
1. छूकर पहचानें: असली मावा को छूने पर वह थोड़ा दानेदार और चिकना महसूस होता है, जबकि नकली मावा बहुत ज्यादा मुलायम या चिपचिपा होता है.
2. गंध से करें पहचान: असली मावा में दूध की खुशबू आती है, जबकि नकली मावा से केमिकल या घी जैसी तीखी गंध महसूस होती है.
3. गरम पानी टेस्ट: एक चम्मच मावा को गरम पानी में डालें. अगर वह पानी में घुल जाए या दाने छोड़ दे, तो वह नकली है. असली मावा पानी में नहीं घुलता.
4. आग पर टेस्ट: मावा को हल्की आंच पर गर्म करें. अगर उसमें से झाग निकले या जले हुए प्लास्टिक जैसी गंध आए, तो समझ लीजिए उसमें मिलावट है.
ऐसे पहचानें असली और नकली पनीर:
1. टेक्सचर से पहचानें: असली पनीर हल्का नरम और लचीला होता है. उसे दबाने पर वह अपनी पुरानी शेप में लौट आता है. नकली पनीर बहुत सख्त या टूटने वाला होता है.
2. गरम पानी टेस्ट: पनीर का छोटा टुकड़ा गरम पानी में डालें. अगर वह टूटने लगे या पानी का रंग बदल जाए, तो मिलावटी है.
3. आयोडीन टेस्ट: घर में अगर आयोडीन हो तो कुछ बूंदें पनीर पर डालें. अगर रंग नीला हो जाए, तो उसमें स्टार्च मिला हुआ है.
4. खट्टेपन से पहचानें: असली पनीर में हल्का दूधिया स्वाद और खुशबू होती है. अगर उसमें खटास या बासीपन लगे, तो वह ताजा नहीं है.
खुद बनाएं भरोसेमंद मिठाई
अगर आप मिलावट के जोखिम से पूरी तरह बचना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि इस दिवाली कुछ मिठाइयां घर पर ही बनाएं. आजकल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ढेरों आसान रेसिपी मिल जाती हैं जिनसे आप घर पर स्वादिष्ट लड्डू, बर्फी या गुलाब जामुन बना सकते हैं. इससे न सिर्फ सेहत सुरक्षित रहेगी बल्कि घर की मिठाई का स्वाद भी अलग ही होगा.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें