मुरैना में दिवाली से पहले मावा डेयरी पर छापा: 2 क्विंटल नकली खोया जब्त; पाम ऑयल और रिफाइंड भी मिला – Morena News

मुरैना में दिवाली से पहले मावा डेयरी पर छापा:  2 क्विंटल नकली खोया जब्त; पाम ऑयल और रिफाइंड भी मिला – Morena News


दिवाली से पहले मुरैना में मिलावटी मावे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जौरा एसडीएम शुभम शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को देहात क्षेत्र की दो बड़ी मावा डेयरियों पर छापा मारा।

.

टीम ने यहां से 2 क्विंटल (200 किलो) मिलावटी मावा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। देर रात जब्त किए गए पूरे मावे को नष्ट कर दिया गया। टीम को मौके से पाम ऑयल, रिफाइंड और मिल्क पाउडर भी मिला है, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जिला प्रशासन ने दीपावली पर मिलावटी मावा, घी और पनीर बनाने वालों पर कार्रवाई के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों और खाद्य विभाग की संयुक्त टीमें बनाई हैं। इसी अभियान के तहत जौरा एसडीएम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर यह छापामार कार्रवाई की।

सिकरवार डेयरी पर मिला पाम ऑयल और मिल्क पाउडर एसडीएम शुभम शर्मा और खाद्य विभाग की टीम ने ग्राम गुढ़ा चंबल में स्थित सिकरवार डेयरी पर छापा मारा। डेयरी संचालक अभिलाख सिंह सिकरवार की इस डेयरी पर टीम को मिलावटी मावा बनते हुए मिला। टीम ने यहां से मिलावटी मावा बनाने में इस्तेमाल हो रहा पाम ऑयल और मिल्क पाउडर भी जब्त कर उनके सैंपल लिए।

कार्रवाई करती टीम।

2 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त कर नष्ट किया सिकरवार डेयरी से टीम को 2 क्विंटल तैयार मिलावटी मावा भी मिला। इस मावे की बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपए थी। टीम ने मावे के सैंपल लेकर उसे जब्त कर लिया। इसके बाद देर रात प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

एसडीएम बोले- जांच रिपोर्ट के बाद होगी वैधानिक कार्रवाई एसडीएम जौरा शुभम शर्मा के अनुसार, “दीपावली के चलते जिले में मिलावटी दूध, मावा, घी, पनीर बनाए जाने की सूचना प्रशासन को थी, इसलिए खाद्य विभाग के साथ मिलकर मिलावट पर शिकंजा कसने की कार्रवाई की जा रही है। कल सिकरवार डेयरी से दो क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा है, इसे रात में नष्ट किया गया। सैंपल लिए गए हैं, जांच रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

जब्त मावा।

जब्त मावा।



Source link