Last Updated:
यशस्वी जायसवाल पर बॉल से हमला दिल्ली टेस्ट के पहले दिन किया गया. इस मामले में आईसीसी ने सख्त रुख अख्तियार किया. विंडीज के बॉलर जेडन सील्स ने अपनी सफाई में कहा कि वो तो केवल रनआउट का प्रयास कर रहा था. बाद में उन्हें अपनी गलती स्वीकारनी पड़ी.
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल पर गेंद से हमला करने वाले वेस्टइंडीज के बॉलर के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है. जेडन सील्स को ICC ने ना सिर्फ फटकार लगाई बल्कि आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत काट लिया गया है. यह घटना वेस्टइंडीज और भारत के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हुई थी. 24 वर्षीय सील्स इस मैच में एक विकेट तक नहीं ले पाए हैं. शायद इसी चीज की फ्रस्टेशन वो यशस्वी जायसवाल के खिलाफ निकाल रहे थे.
कब हुई थी ये घटना?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, 29वें ओवर में सील्स अपने फॉलो-थ्रू पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद फेंकी जो उनके पैड पर लगी. सील्स ने इस सजा को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा का विरोध किया था. लिहाजा इस केस में औपचारिक सुनवाई आवश्यक थी.
‘मैं तो रनआउट की कोशिश कर रहा था’
अपने बचाव में सील्स ने तर्क दिया कि वह रन-आउट करने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि मैच रेफरी ने विभिन्न एंगल से रीप्ले देखने के बाद निष्कर्ष निकाला कि थ्रो की आवश्यकता नहीं थी. पाइक्रॉफ्ट ने यह भी कहा कि यह अनुचित था क्योंकि जब सील्स ने गेंद उनके पैड पर मारी थी, तब बल्लेबाज अपनी क्रीज में था.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें