रैली निकालकर लोगों को पोलियो की दवा पिलाने का दिया संदेश – datia News

रैली निकालकर लोगों को पोलियो की दवा पिलाने का दिया संदेश – datia News



भांडेर। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांडेर द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ बीएमओ डॉ. इंद्रेश कुमार दोहरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से पोलियो उन्मूलन में सक्

.

रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली नगर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए दो बूंद जिंदगी की का संदेश फैलाती रही। प्रतिभागियों ने हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाएं, देश को पोलियो मुक्त बनाएं के नारे लगाकर जागरूकता बढ़ाई। बीएमओ डॉ. दोहरे ने बताया कि आगामी रविवार को सभी पोलियो बूथों पर शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर डॉ. आर.एस. परिहार, नर्सिंग स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।



Source link