Last Updated:
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (रविवार) लाडली बहनों के खातों में 29वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. एक करोड़ 26 लाख बहनों के अकाउंट में कुल 1541 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी.
रिपोर्ट- वासु चौरे, भोपाल. मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज (रविवार) खुशखबरी मिलने जा रही है. दरअसल प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को आज 29वीं किस्त मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक से 1541 करोड़ रुपये की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. सीएम यादव श्योपुर जिले से प्रदेश की लाडली बहन को यह सौगात देंगे. दोपहर 2:20 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं सीएम आज 559 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री श्योपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम से जनता को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक रोड शो भी होगा.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.