वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 26 लाख ऑनलाइन ठगे: बालाघाट में महिला की शिकायत पर केस दर्ज, टेलीग्राम से की धोखाधड़ी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 26 लाख ऑनलाइन ठगे:  बालाघाट में महिला की शिकायत पर केस दर्ज, टेलीग्राम से की धोखाधड़ी – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में एक महिला साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर उससे 26 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने शुक्रवार रात में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

यह घटना नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 की है। महिला ने सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम जॉब का विज्ञापन देखा था और उसके बाद ठगों से संपर्क किया। शुरुआत में उसे कुछ काम दिया गया और उसके बदले में छोटी रकम का भुगतान भी किया गया, जिससे उसका विश्वास जीता जा सके।

विश्वास जीतने के बाद, साइबर ठगों ने महिला से अलग-अलग समय पर कुल 26 लाख रुपए की राशि ऐंठ ली। जब तक महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब तक वह अपनी बड़ी रकम गंवा चुकी थी।

1 जुलाई से महिला काम कर रही थी

पीड़ित महिला ने बताया कि उसे वॉट्सऐप पर वर्क फ्रॉम होम जॉब का मैसेज मिला था। इसमें दावा किया गया था कि पार्ट टाइम काम करके प्रतिदिन 5 से 20 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं। इस पर विश्वास करके उसने अपनी आवश्यक जानकारी साझा की। 1 जुलाई 2025 से टेलीग्राम पर काम शुरू हुआ।

उसे टेलीग्राम पर लिंक भेजी जाती थी और टास्क के रूप में काम दिया जाता था। कंपनी ने टेलीग्राम पर एक वर्क आईडी भी बनाई थी। महिला प्रतिदिन 20 टास्क पूरे करती थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, कंपनी के टास्क भी बदलते रहे और शुरुआत में उसे कुछ राशि मिलती रही।

एक समय ऐसा भी आया जब टास्क पूरा करने के लिए कंपनी ने 800 रुपए मांगे। इसके बाद उसके फोन पे नंबर पर 30 प्रतिशत कमीशन जोड़कर कुल 1040 रुपए वापस किए गए। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम के लिए दिए गए बाद के टास्क में लगातार पैसों की मांग की जाती रही।

पहले 1 हजार, फिर 2 हजार, फिर 10 हजार और 50 हजार रुपए तक की राशि मंगवाई गई, जिसमें भारी रकम मिलने का झांसा दिया गया। 26 लाख रुपए देने के बाद भी जब उसे कुछ नहीं मिला, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

रविवार को थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Source link