विदिशा में आज तीन घंटे बिजली कटौती: मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से बंद रहेगी सप्लाई; जोन-2 के कई इलाके प्रभावित होंगे – Vidisha News

विदिशा में आज तीन घंटे बिजली कटौती:  मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से बंद रहेगी सप्लाई; जोन-2 के कई इलाके प्रभावित होंगे – Vidisha News



विदिशा शहर के जोन-2 के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रविवार को तीन घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार, यह कटौती 11 केवी कोर्ट फीडर पर जरूरी मरम्मत और लाइन सुधार कार्य के चलते की जा रही है।

.

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कटौती

बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान रामद्वारा, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर, मेन रोड हरिपुरा, जेल रोड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

लाइन और ट्रांसफॉर्मर की होगी जांच

इस दौरान पुराने तारों और ट्रांसफॉर्मर कनेक्शन की जांच की जाएगी। साथ ही, खराब लाइनों की मरम्मत भी की जाएगी। कंपनी के अनुसार इसका मकसद आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली सेवा देना है।

नागरिक समय पर निपटा लें जरूरी काम

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे मेंटेनेंस कार्य के दौरान किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें और बिजली से जुड़े उपकरणों को सुरक्षित रखें। जैसे ही मरम्मत का कार्य पूरा होगा, बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी।



Source link