Rohit Sharma: भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का एक ‘प्रचंड महारिकॉर्ड’ बनाने से केवल एक कदम दूर हैं. इस उपलब्धि के बाद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में अमर हो जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की हाईप्रोफाइल वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. दोनों देशों के बीच यह वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस मैच में शतकों का एक ‘विराट महारिकॉर्ड’ बनाते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे.
शतकों का महारिकॉर्ड करीब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर एक ऐसा महारिकॉर्ड होगा, जिसे बनाकर एक बल्लेबाज महानता के स्तर को छू जाता है. रोहित शर्मा अगर इस मैच में एक शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘शतकों’ का महारिकॉर्ड बना देंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही ‘हिटमैन’ इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की कर लेंगे बराबरी
भारत के लिए अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक ठोके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और विराट कोहली के नाम 82 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा शतक जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के दसवें और भारत के केवल तीसरे ही बल्लेबाज होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ शतक जड़ने वाले भारतीय
1. सचिन तेंदुलकर – 100 शतक (टेस्ट – 51 और वनडे – 49)
2. विराट कोहली – 82 शतक (टेस्ट – 30, वनडे – 51 और T20I – 1)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 82 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) – 58 शतक
7. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
8. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 54 शतक
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 53 शतक
10. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 49 शतक
11. रोहित शर्मा (भारत) – 49 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 82 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) – 49 शतक
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 48 शतक
5. वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 38 शतक
6. सौरव गांगुली (भारत) – 38 शतक
7. सुनील गावस्कर (भारत) – 35 शतक
8. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – 29 शतक
9. शिखर धवन (भारत) – 24 शतक
10. वीवीएस लक्ष्मण (भारत) – 23 शतक
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा की गेंद को हिट करने की काबिलियत को देखते हुए उन्हें ‘हिटमैन’ नाम दिया गया है. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 273 वनडे मैचों में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. रोहित का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वनडे में रोहित शर्मा के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट रहा है. रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच – 19 अक्टूबर, सुबह 9:00 बजे, पर्थ
दूसरा वनडे मैच – 23 अक्टूबर, सुबह 9:00 बजे, एडिलेड
तीसरा वनडे मैच – 25 अक्टूबर, सुबह 9:00 बजे, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेडलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.