शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान जन्डेल पिता महाराज सिंह धाकड़ निवासी झलवासा के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
.
लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक विवाद
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जन्डेल शराब का आदी था और उसके पारिवारिक रिश्तों में गंभीर तनाव चल रहा था। स्थानीय लाेगों ने बताया कि उसकी पत्नी उसके छोटे भाई के साथ रहती थी, जिससे घर में विवाद गहराता जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था और आए दिन झगड़े होते रहते थे।
दोपहर में खेत की ओर गया था
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर जन्डेल को खेत की ओर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर शाम उसका शव खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौत के कारणों का इंतजार
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या है, आत्महत्या या फिर कोई दुर्घटना। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और पारिवारिक विवाद से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है