शनिवार को श्योपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राधेरमन यादव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस ऑडियो में वे नगर पालिका के पंप ऑपरेटर रामजी गुर्जर को गाली-गलौच देते और गुर्जर समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते सुने गए
.
ऑडियो सामने आने के बाद गुर्जर समाज के लोगों में गहरी नाराजगी फैल गई। समाज के प्रतिनिधियों ने इस बयान की निंदा करते हुए CMO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
CMO समाज के सामने खड़े होकर माफी मांगी
गुर्जर समाज की नाराजगी को देखते हुए रविवार को CMO राधेरमन यादव ने देवनारायण भगवान के मंदिर पहुंचकर समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मंदिर परिसर में समाज के सामने खड़े होकर माफी मांगी।
CMO यादव ने कहा कि उनका किसी भी समाज की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। उन्होंने स्पष्ट किया कि रामजी गुर्जर नगर पालिका के कर्मचारी हैं और वे उन्हें बेटे की तरह समझते हैं। उनके अनुसार, काम के दौरान हुई एक सामान्य डांट का स्वरूप गलत तरीके से वायरल ऑडियो में सामने आया। उन्होंने कहा-यदि मेरे शब्दों से समाज को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से क्षमा मांगता हूं।
CMO यादव बोले- गुर्जर समाज और यादव समाज दोनों एक ही परिवार
इस दौरान CMO यादव ने यह भी कहा कि गुर्जर समाज और यादव समाज दोनों एक ही परिवार की तरह हैं और हमेशा से एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं। उन्होंने समाज में सौहार्द और आपसी भाईचारे की अपील की।
गुर्जर समाज के लोगों ने CMO की माफी स्वीकार कर ली। समाज के पदाधिकारियों ने शांति और आपसी सम्मान बनाए रखने का पक्ष लेते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसका ध्यान रखा जाए। इस प्रकार, रविवार को समझाइश और माफी के साथ यह मामला शांतिपूर्वक निपट गया और दोनों समाजों ने एकता बनाए रखने का संदेश दिया।