सड़क न बनने पर नाराज, रास्ते में पौधा लगाया: देवास में चक्काजाम, महिला बोली- विधायक ने सिर्फ आश्वासन दिया – Dewas News

सड़क न बनने पर नाराज, रास्ते में पौधा लगाया:  देवास में चक्काजाम, महिला बोली- विधायक ने सिर्फ आश्वासन दिया – Dewas News


देवास बीमा रोड की बदहाल हालत से परेशान रहवासियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नारायणदास मूंदड़ा चौराहे पर पार्षद प्रतिनिधि और मोहल्लेवासियों ने मिलकर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर

.

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों ने हाथों में ‘बेशर्म’ के पौधे लेकर विरोध जताया। उनका कहना था कि नगर निगम की उदासीनता अब असहनीय हो गई है। उधर, पुलिस ने पार्षद प्रतिनिधि से चक्काजाम को लेकर जवाब तलब किया है।

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि

विधायक ने पिछले साल सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। धूल और गड्ढों के कारण लोगों को सांस व त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं। बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है, वहीं टू-व्हीलर सवारों को रोज दुर्घटना का डर बना रहता है।

QuoteImage

पार्षद प्रतिनिधि बोले- दो साल से सड़क खराब पार्षद प्रतिनिधि और नेता प्रतिपक्ष राहुल पवार ने कहा कि पिछले दो साल से यह सड़क जर्जर है, पर नगर निगम और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द पैचवर्क नहीं किया गया, तो अगले सप्ताह उज्जैन रोड पर भी जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने भी इस सड़क के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।

नगर निगम की सब इंजीनियर अनिता ठाकुर ने बताया कि दो किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए 10.50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही नया निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल सोमवार से पैचवर्क दोबारा शुरू किया जाएगा।



Source link