सतना के सूने घर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने 15 लाख के आभूषण बरामद किए; संग्राम कॉलोनी में टूटे मिले थे ताले – Satna News

सतना के सूने घर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:  पुलिस ने 15 लाख के आभूषण बरामद किए; संग्राम कॉलोनी में टूटे मिले थे ताले – Satna News



सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र की संग्राम कॉलोनी में हुए एक सूने घर में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

.

ताले टूटे मिले, घर में बिखरा था सामान

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह दीपमाला सोंधिया (29) अपने घर में ताला लगाकर परिजनों के पास गई थीं। उनके पति मिथलेश सोंधिया ड्यूटी पर थे। जब शाम को वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा और अंदर के कमरे के ताले टूटे हुए थे। घर की अलमारी और पेटी का सामान पूरी तरह अस्त-व्यस्त था।

सीसीटीवी से मिली पहचान, आरोपी गिरफ्तार

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया।

शनिवार को पुलिस ने संदीप वंशकार (19), निवासी बसोर बस्ती, संग्राम कॉलोनी, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदीप ने चोरी करना कबूल करते हुए बताया कि उसने घर से जेवरात चुराए थे।

न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।



Source link