ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिवक्ता अनिल मिश्रा के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद उपजे तनाव के बीच डबरा के सवर्ण समाज ने रविवार शाम बैठक की। यह बैठक भीम आर्मी और अन्य दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को प्रस्तावित बड़े आंदोलन की पृष्ठभूमि में सामाजि
.
सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने प्रेस से चर्चा करते हुए अपील की कि किसी एक व्यक्ति का व्यक्तिगत बयान समाज में कटुता पैदा नहीं करना चाहिए। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अनिल मिश्रा के बयान पर पहले ही कानूनी कार्रवाई हो चुकी है, इसलिए मामले को कानून के दायरे में ही रहने दिया जाना चाहिए और सड़कों पर आंदोलन कर माहौल खराब नहीं करना चाहिए।
भीम आर्मी के आंदोलन पर चेतावनी दी
समाज ने प्रशासन से 15 अक्टूबर के आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की, ताकि हिंसा या अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि सामाजिक ताना-बाना नहीं टूटना चाहिए। साथ ही, सवर्ण समाज ने भीम आर्मी के कार्यकर्ता हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं। इन पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।
समाज ने स्पष्ट किया कि यदि आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो सवर्ण समाज भी जवाब देगा और आंदोलन करेगा।
बैठक में सनाढ्य सभा अध्यक्ष नागेंद्र दुबे, भार्गव ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजीव चौधरी सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
