सितंबर में खूब बिकी महिंद्रा की कारें, ये लोहालाट एसयूवी बनी नंबर 1

सितंबर में खूब बिकी महिंद्रा की कारें, ये लोहालाट एसयूवी बनी नंबर 1


नई दिल्ली. महिंद्रा ने बीते कुछ सालों में एक एसयूवी ब्रांड के तौर पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बहुत पॉपुलर एसयूवी हैं. महिंद्रा ने सालाना और मासिक बिक्री में डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की, इस दौरान स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा. महिंद्रा ने Q3 2025 में 6.28% एनुअल ग्रोथ दर्ज की, कंपनी की टोटल सेल 1,44,503 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो Q3 2024 में 1,35,962 यूनिट्स थी.

महिंद्रा बिक्री ब्रेकअप
Q3 2025 स्कॉर्पियो/N महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बनी रही, 41,959 यूनिट्स की बिक्री के साथ 3.7% सालाना ग्रोथ दर्ज की, जबकि थार/ROXX ने 63.97% सालाना ग्रोथ के साथ 28,688 यूनिट्स की बिक्री की, जो लाइफस्टाइल SUV खरीदारों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.

महिंद्रा की पॉजिटिव सेल
बोलेरो जैसे पुराने मॉडलों ने 18,369 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो सालाना 14.97% की गिरावट थी, जबकि महिंद्रा की EV पोर्टफोलियो ने इस तिमाही में XEV 9e (7,394 यूनिट्स) और BE 6 (4,798 यूनिट्स) के साथ मजबूत प्रवेश किया. मराज़ो की सेल में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की, सालाना 676% की ग्रोथ के साथ इस कार की 225 यूनिट्स की बिक्री हुई.

सितंबर सेल्स ब्रेकअप
महिंद्रा बिक्री ब्रेकअप सितंबर 2025 महिंद्रा ने सितंबर 2025 में मजबूत बिक्री ग्रोथ दर्ज की. कुल थोक बिक्री 56,233 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 51,062 यूनिट्स की तुलना में 10% एनुअल ग्रोथ को दर्शाती है. यह अगस्त 2025 में बेची गई 39,999 यूनिट्स की तुलना में 43% की मजबूत ग्रोथ भी दिखाती है.

मॉडल वाइज ब्रेकअप
स्कॉर्पियो N / क्लासिक नंबर 1 पर रही, पिछले महीने 18,372 यूनिट्स की बिक्री हुई. बिक्री में सालाना और मासिक आधार पर क्रमशः 27% और 87% की मजबूत ग्रोथ हुई. सितंबर 2024 में 14,438 यूनिट्स बेची गई थीं जबकि अगस्त 2025 में बिक्री 9,840 यूनिट्स पर थी.

थार की सेल
महिंद्रा थार, जो 3 डोर और 5 डोर (ROXX) फॉर्मेट में उपलब्ध है, सितंबर 2025 में 11,846 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर 2 पर रही. यह 8,843 यूनिट्स से 34% सालाना ग्रोथ को दर्शाता है जबकि मासिक बिक्री अगस्त 2025 में बेची गई 6,997 यूनिट्स की तुलना में 69% बढ़ी. 2025 थार फेसलिफ्ट हाल ही में पेश की गई है, जिसमें कई फीचर अपडेट और नए कलर शामिल हैं.

XUV700 की डिमांड बढ़ी
XUV700 की मांग में ग्रोथ हुई है, पिछले महीने 9,764 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि यह सितंबर 2024 में बेची गई 9,646 यूनिट्स से मामूली 1% बेहतरी को दिखाता है, यह अगस्त 2025 में बेची गई 4,956 यूनिट्स से 97% मासिक ग्रोथ को दिखाता है. हाल ही में, महिंद्रा ने XUV700 फेसलिफ्ट भी पेश की है, जो बिक्री को और बढ़ा सकती है.



Source link