लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे।
सिवनी हवाला मामले में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने 12 अक्टूबर को लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे को निलंबित कर दिया।
.
हालांकि, इस आदेश को कुछ ही घंटों बाद जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने निरस्त कर दिया। आईजी प्रमोद वर्मा ने स्वयं इसकी पुष्टि की है।
ये है पूरा मामला
थाना प्रभारी सिरामे का निलंबन 11 अक्टूबर की रात हवाला के 1.45 करोड़ रुपए की जब्ती से जुड़े मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर किया गया था। निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख था कि यह कार्रवाई जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर की गई है।
इसी दौरान, एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले भी जारी किए थे। जानकारी के अनुसार, अस्थायी रूप से जारी इन तबादलों को भी देर रात निरस्त कर दिया गया।
छिंदवाड़ा रेंज के डीईओ राकेश कुमार सिंह ने रविवार को सिवनी जिले का दौरा किया था।
आईजी प्रमोद वर्मा ने सस्पेंड आदेश रद्द कर दिया है।
जबलपुर आईजी के निर्देश पर एएसपी आयुष गुप्ता हवाला मामले में की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। इस मामले में अब तक एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं।
शिकायत में कार में हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए होने की बात कही गई थी। जबकि एसडीओपी और पुलिस कर्मचारियों के पास से 1.45 करोड़ रुपए ही बरामद हुए थे। ऐसे में, शेष रकम कहां गई, यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है।
जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता की जांच जल्द पूरी होने की उम्मीद है, जिसकी रिपोर्ट जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा को भेजी जाएगी। फिलहाल, इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है और जांच जारी होने का हवाला दे रहा है।
