सीधी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला: लोगों ने किया स्वागत, भारत माता के जयघोष से गूंजा नगर – Sidhi News

सीधी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला:  लोगों ने किया स्वागत, भारत माता के जयघोष से गूंजा नगर – Sidhi News


सीधी में रविवार दोपहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने चुरहट नगर में पथ संचलन निकाला। इसमें 230 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश और भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए। स्वयंसेवकों ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से मार्च किया।

.

पथ संचलन का शुभारंभ दोपहर 3 बजे चुरहट के स्थानीय स्टेडियम में स्वयंसेवकों के एकजुट होने के साथ हुआ। यह शाम 4 बजे स्टेडियम से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा और पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुआ। इस दौरान नगरवासियों ने घरों की छतों और दुकानों से स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की।

भगवा ध्वज इस पथ संचलन का मुख्य आकर्षण था, जो एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक माना जाता है। स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध होकर कदमताल किया और “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी और आसपास की चौकियों का स्टाफ कार्यक्रम स्थल तथा संचलन मार्ग पर तैनात था।

रामपुर नैकिन के खंड कार्यवाह रामनिवास सोनी ने बताया कि पथ संचलन में नगर के हर वर्ग ने सहयोग दिया, जिससे यह एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।

एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस बल ने पूरी सक्रियता से व्यवस्था संभाली और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।



Source link