Last Updated:
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में 1000 ODI रन पूरे कर इतिहास रचा, एक कैलेंडर्स ईयर में ऐसा करने वाली वो पहली महिला बैटर बन गई हैं. स्मृति ने बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. दुनिया की नंबर 1 ODI बैटर स्मृति मंधाना ने रविवार (12 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया. वह महिला ODIs में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं. मंधाना विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 का अपना 18वां ODI खेल रही थीं. उनको मैच में उतरने से पहले इस साल 1000 ODI रन पूरे करने के लिए 18 रन की जरूरत थी. मंधाना ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर सोफी मोलिनेक्स को छक्का मारकर यह लक्ष्य हासिल किया.
भारत के चल रहे ICC महिला ODI विश्व कप 2025 के तीसरे मैच के दौरान मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने महिला ODIs में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाए थे. क्लार्क ने 1997 में साउदर्न स्टार्स के लिए 16 ODIs खेले और कुल 970 रन बनाए थे.
Smriti Mandhana in full flow 🚀
She becomes the first women’s cricketer to cross 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs in a calendar year 👏