हरदा में 13 अक्टूबर से किसानों को मिलेगा यूरिया: 41 केंद्रों पर भंडारण, आधार और ऋण पुस्तिका के साथ प्राप्त होगा उर्वरक – Harda News

हरदा में 13 अक्टूबर से किसानों को मिलेगा यूरिया:  41 केंद्रों पर भंडारण, आधार और ऋण पुस्तिका के साथ प्राप्त होगा उर्वरक – Harda News



हरदा जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है। प्रशासन ने सोमवार, 13 अक्टूबर से यूरिया वितरण शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए जिलेभर में सेवा सहकारी समितियों, विपणन संघ के गोदामों और निजी विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त भंडारण किया गया है।

.

कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि किसानों को अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी वितरण केंद्र पर जाकर आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका के साथ यूरिया प्राप्त करना होगा। उन्होंने किसानों से अनुशासित तरीके से वितरण में सहयोग की अपील की है।

41 सहकारी समितियों में भंडारण जिले की सेवा सहकारी समितियों में कुल 41 स्थानों पर यूरिया भंडारित किया गया है। इनमें अबगांवकला, भुवनखेड़ी, पलासनेर, बेड़ियाकलां, रहटगांव, सिराली, सोमगांवकला सहित अन्य केंद्र शामिल हैं। यहां प्रति केंद्र 22 से 44 मीट्रिक टन तक यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

विपणन संघ के गोदामों में भी पर्याप्त स्टॉक विपणन संघ के गोदामों में हरदा में 400 मीट्रिक टन, टिमरनी में 430 मीट्रिक टन और खिरकिया में 250 मीट्रिक टन यूरिया भंडारित है। इसके अलावा, एम.पी. एग्रो हरदा में 190 मीट्रिक टन यूरिया जिला प्रशासन की निगरानी में वितरित किया जाएगा।

किसानों की सुविधा के लिए निजी केंद्रों पर भी यूरिया उपलब्ध कराया गया है। इनमें हिन्द खाद भंडार टिमरनी (72 मीट्रिक टन), मां रेवा एग्रो हरदा (25 मीट्रिक टन), जय गुरु कान्हा बाबा टिमरनी (125 मीट्रिक टन), बालाजी ट्रेडर्स सोडलपुर (44 मीट्रिक टन), माहेश्वरी सेल्स सिराली (50 मीट्रिक टन)आदि प्रमुख केंद्र शामिल हैं। इन स्थानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से एंट्री के बाद वितरण किया जाएगा।



Source link