Last Updated:
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में एक युवक को अपनी गलती की ऐसी तालिबानी सजा दी गई है. सतरिया गांव में एक युवक को दूसरे युवक के पैर धोकर उस पानी को पीने के लिए मजबूर किया गया.
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक अमानवीय और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक युवक को अपनी गलती की ऐसी तालिबानी सजा दी गई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिले के सतरिया गांव में एक युवक को दूसरे युवक के पैर धोकर उस पानी को पीने के लिए मजबूर कराया गया.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने गांव के ही अन्नू पांडे नामक युवक की एक तस्वीर AI (Artificial Intelligence) की मदद से बनाई थी. इस तस्वीर में अन्नू पांडे को जूतों की माला पहने हुए दिखाया गया था. पुरुषोत्तम ने यह तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. खबर के मुताबिक, गांव में शराबबंदी लागू होने के बाद अन्नू पांडे को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, इसी बात को लेकर पीड़ित ने यह फोटो पोस्ट की थी.
15 मिनट बाद डिलीट की पोस्ट
हालांकि, अपनी गलती का एहसास होने के बाद पुरुषोत्तम ने पोस्ट करने के महज 15 मिनट बाद ही उसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक अन्नू पांडे और उसके साथ वालों को इस बात की खबर लग चुकी थी. इसके बाद अन्नू पांडे ने पुरुषोत्तम को पकड़ा और उसे सबके सामने अपने पैर धोकर उस पानी को पीने की अमानवीय सजा दी. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने बदला बयान
मामला तूल पकड़ते और वीडियो वायरल होते देख पीड़ित युवक ने एक और वीडियो जारी किया. इस दूसरे वीडियो में वह आरोपी को अपना ‘गुरु’ बताते हुए मामले को न बढ़ाने की बात कह रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि दबाव में आकर पीड़ित ने यह दूसरा वीडियो जारी किया है. वहीं, इस शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आने के बाद दमोह पुलिस ने मामले पर खुद संज्ञान लेकर जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें