Last Updated:
Diwali Home Painting Tips : दिवाली के लिए अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है. ऐसे में साफ सफाई रंगाई पुताई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
Diwali Home Painting Tips: दिवाली के उत्सव को मानने से पहले लोग अपने घरों में अच्छे से साफ सफाई करते हैं एक-एक कोना चमका देते हैं लेकिन कई बार देखा जाता है कि दो-तीन महीने में ही पुताई का रंग उतर जाता है. दीवारों खुरदुरी हो जाती हैं ऐसे में जो लोग डिस्टेंपर या ऑयल पेंट से पुताई करवाते हैं कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि लंबे समय तक दीवारों में फिनिशिंग रहे.
दरअसल दिवाली के लिए अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है ऐसे में हर घर में युद्ध स्तर पर साफ सफाई रंगाई पुताई से संबंधित कार्य किया जा रहे हैं .पिछले 20 सालों से पुताई का काम कर रहे लीलाधर बताते हैं कि सबसे पहले तो जो पुताई कर रहा है उसे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए वह हाथों में ग्लव्स पहने पूरी बाहों वाली शर्ट पहने मुंह में मास्क और बालों में भी कपड़ा को बंद ले, जिसकी वजह से चूना, डिस्टेंपर और पेंट के चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से पर गिरने कि किसी भी तरह की साइड इफेक्ट का डर खत्म हो जाता है.
अच्छी झाड़ू लगाएं जब वह दीवार पूरी तरह से साफ हो
इसके बाद उस चीज की बारी आती है जहां हम पुताई कर रहे हैं तो सबसे पहले यह देखना चाहिए कि दीवार में सीलन तो नहीं है. अगर सीलन है और पिछले साल का पेंट पट पुट्टी की पपड़ी बन रही है तो उनको अच्छे से खुरच दें. हो सके तो सेंड पेपर से पूरी दीवार की घिसाई करवा दें. फिर अच्छी झाड़ू लगाए जब वह दीवार पूरी तरह से साफ हो जाए तो पहले एक प्राइमरी कोट करें. फिर आप देखे की दीवार पूरी तरह से सुख गई है तो आप डिस्टेंपर या पेट की पुताई कर सकते हैं जिसमें चमक भी होगी फिनिशिंग भी होगी.
अगर आपने डिस्टेंपर या पेंट सी पुताई करवाई है तो उसके खिड़की दरवाजे वेंटीलेटर सब कुछ खोल कर रखें क्योंकि इसमें जो स्मेल आती है वह पूरी तरह से बाहर निकल सके. पक्की मकान में पुताई करने से पहले हमेशा इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि इसमें कहीं पर भी सीलन तो नहीं है. अगर सीलन आ रही है तो सबसे पहले इसको ठीक करवाए फिर ही पुताई का काम शुरू करें. सीलन होने की वजह से पेंट अच्छे से चिपक नहीं पाता और जल्द खराब हो जाता है, अगर आप महंगे पेंट की मकान में पुताई करवा रहे हैं तो हमेशा रोलर से करवानी चाहिए, क्योंकि इसमें फिनिशिंग अच्छी आती है. इन सब बातों का ख्याल रख रही है तो फिर इस बात पर भी ध्यान दें की पेंट अच्छा गुणवत्ता वाला और टिकाऊ पानवाला ही खरीदें जो आपको लंबे समय तक घर को चमकदार बनाए रखने में मदद करेगा.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें