भारत और वेस्टइंडीज के जारी दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहली पारी में 248 रन पर आउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी विंडीज टीम ने शानदार फाइटबैक दिखाया और स्टंप्स तक सिर्फ विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी भारत से 97 रन पीछे है. टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों से पहली पारी 518/5 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके बाद कुलदीप यादव के पंजे (5 विकेट) से विंडीज को 250 रन के अंदर समेटकर 270 रन की बड़ी बढ़त ली और मेहमनों को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया.